पाकिस्तान में मुठभेड़, 15 आतंकी ढेर

रविवार, 29 मार्च 2015 (12:02 IST)
लांदी कोटल। पाकिस्तान में खैबर कबायली क्षेत्र के तिराह घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।
 
इंटरसर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि तिराह के मस्तक सैन्य चौकी पर करीब 35 आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
 
इसमें कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन आतंकवादियों को घेर लिया और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 15 आतंकवादी मारे गए तथा सेना के 4 जवान भी घायल हो गए।
 
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि लश्कर-ए-इस्लाम तथा तालिबानी लड़ाकों के खिलाफ कबायली इलाकों कुकुखेल, सिपाह, अक्काखेल तथा कमारखेल में पिछले सप्ताह से जारी हवाई हमले के बाद यह पहला जमीनी संघर्ष था।
 
हालांकि लश्कर-ए-इस्लाम के प्रवक्ता ने मुठभेड़ में अपने लड़ाकों के मारे जाने की खबरों को खंडन करते हुए कहा कि इस मुठभेड़ में सेना के 7 जवान मारे गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें