इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल (सेवानिवृत्त) नसीर खान जंजुआ ने भारत के साथ मतभेदों को दूर करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए भारत को चेताया है कि दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और दोनों के बीच हमेशा शत्रुता नहीं रह सकती। इस बीच अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने कहा कि युद्ध भारत और पाकिस्तान के लिए विकल्प नहीं है।