पाक पीएम की आतंकवाद पर चुप्पी, बोले...

बुधवार, 26 नवंबर 2014 (12:39 IST)
काठमांडू। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के सदस्य देशों से इस क्षेत्र को विवादों से मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि आपस में लड़ने के बजाय मिलकर प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने की जरूरत है।
 
शरीफ ने 18वीं दक्षेस शिखर बैठक के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में कहा कि सदस्य देशों को दक्षिण एशिया को विवादमुक्त बनाने की जरूरत है तथा एक-दूसरे से लड़ने के बजाय गरीबी, अशिक्षा तथा बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लड़ना चाहिए। लेकिन उन्होंने आतंकवाद का कोई जिक्र नहीं किया जिससे उनके देश समेत पूरा दक्षिण एशिया प्रभावित है।
 
उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में विश्व की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है लेकिन यह गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और बीमारियां झेल रहा है। आर्थिक क्षेत्र में दक्षेस की हिस्सेदारी बहुत कम है। सदस्य देशों को शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।
 
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के देश गरीबी दूर करने, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और संचार जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर सकते हैं। उनका कहना था कि दक्षेस के वादों और वास्तविकता में काफी अंतर है जिसे पाटने की जरूरत है।
 
शरीफ ने क्षेत्र में सभी को सही दाम पर बिजली मिलने की आवश्यकता बताई और कहा कि हम सभी को वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पश्चिम एशिया तथा मध्य एशिया के गैस पाइप लाइन को इस क्षेत्र में लाने के लिए सहयोग करने को तैयार है।
 
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीन, दक्षिण एशिया तथा मध्य एशिया के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया और कहा कि वीजा व्यवस्था को आसान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने दक्षेस में पर्यवेक्षकों की भूमिका बढ़ाने की भी जरूरत बताई। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इस संगठन में चीन की भूमिका बढ़ाने का पक्षधर है।
 
शरीफ ने 19वीं दक्षेस शिखर बैठक की मेजबानी करने की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 4थी तथा 12वीं शिखर बैठक की मेजबानी कर चुका है और 19वीं शिखर बैठक की मेजबानी करने को तैयार है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें