इन दिनों पाकिस्तान अपने यहां होने वाली हर बात पर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पाकिस्तानी अखबारों में छपी खबरों के अनुसार दिल्ली की धुन्ध अब लाहौर तक पहुंच गई है। पाक मीडिया ने इसका आरोप भारत पर लगाते हुए लिखा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई शहरों में तीन-चार दिन से घनी धुंध या स्मॉग है। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके लिए पाकिस्तानी मीडिया ने भारतीयों द्वारा मनाई जा रही दिवाली को भी जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने यह भी लिखा है कि एक्सपर्ट्स पहले भी आशंका जता चुके थे कि भारत में पंजाब के किसान खेत में कचरा जलाते रहे हैं, जिससे धुआं पाकिस्तान आता है। यही नहीं पाकिस्तान में भारत में दीपावली पर चलाए गए पटाखों को भी प्रदूषण की वजह बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान में ही व्हीकल निकलने वाले धुएं से स्मॉग हो रहा है, लेकिन हकीकत में यह भारत से आ रहा है।