रुपए में लगातार आ रही गिरावट की वजह से पाकिस्तान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। एक ओर बढ़ती महंगाई से लोगों का हाल बेहाल है वही शेयर बाजार में भी निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। हालात को देखते हुए पाकिस्तान का सेंट्रल बैंक सोमवार को कोई बड़ा ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि रुपये को संभालने के लिए ब्याज दर के साथ ही कई और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि 10 मई को समाप्त हुए सप्ताह में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 13.80 अरब करोड़ डॉलर घटकर 8.846 अरब डॉलर ही रह गया है। पिछले एक साल में पाकिस्तानी रुपए का भाव 20 फीसदी से ज्यादा घट चुका है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में इस समय महंगाई दर 8 फीसदी तक पहुंच गई है। यहां बिजली, पेट्रोल-डीजल, गैस जैसे ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं।