Pakistan expels Indian High Commission employee: पाकिस्तान सरकार (Pakistan government) ने भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के एक कर्मचारी को निष्कासित करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी में संलिप्तता के आरोप में बुधवार को निष्कासित कर दिया था। भारत में पिछले 1 सप्ताह में निष्कासन का यह दूसरा मामला है।
पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच 10 मई को वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी।(भाषा)