इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पुलिस अधिकारियों ने मॉडल कंदील बलोच हत्या मामले में आरोपी भाई को परिवार से माफी मिलने पर रोक लगा दी है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि झूठी शान के लिए हत्या मामले में पारिवार से 'माफी' मिलने की स्थिति में आरोपी को कानूनी रूप से 'माफी' मिलने वाने कानून को सख्त बनाया जा सकता है।
इसके अलावा एक वीडियों में लग रहा है कि वह मैलवी की गोद में बैठी हुई है। पाकिस्तान में हर वर्ष पांच सौ से ज्यादा लोगों की झूठी शान के मामले में परिजनों द्वारा हत्या कर दी जाती हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फरवरी में वादा किया था कि इस तरह मामलों से निपटने के लिए कानून बनाने की दिशा में तेजी से काम होगा लेकिन मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इस दिशा में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। शरीफ की बेटी मरीयम के मुताबिक उनके पिता का मानना है कि झूठी शान के लिए की गई हत्या में प्रतिष्ठा की कोई बात नहीं है।