भारत के लिए खतरा बने आतंकियों की पाक ने की अनदेखी

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015 (12:05 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं।
 
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन ने सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के सदस्यों को बताया, पाकिस्तान ने अपने पड़ोसियों अफगानिस्तान और भारत के लिए खतरा बने हुए बाहरी आतंकी तत्वों के बजाय तहरीक-ए-तालिबान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है।'
 
ओल्सन पिछले तीन साल से हाल तक पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह पाकिस्तान के अंदर लगातार मौजूद आतंकियों की शरणस्थलियों के बारे में सीनेटरों के सवालों के जवाब दे रहे थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें