इस्लामाबाद। घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के लिए पाकिस्तान सरकार ने सभी दलों से पार्टी लाइन से हटकर इसे ‘दिवालिया’ घोषित कर बंद करने की अपील की है क्योंकि एयरलाइन में अनुशासन, शीर्ष गुणवत्ता प्रबंधन, नैतिक और पेशवर अधिकारियों का अकाल है।
उन्होंने कहा, हम पीआईए को पुनगर्ठित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह एक दुष्कर काम है। अब्बासी ने कहा कि पीआईए में अनुशासन, शीर्ष गुणवत्ता प्रबंधन, नैतिक और पेशेवर अधिकारियों और ‘अपनत्व’ का अभाव है।
उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि शीर्ष स्तर पर कुछ अच्छे अधिकारी पीआईए के खोए हुए वैभव को वापस ला सकते हैं। हालांकि शीर्ष गुणवत्ता के अधिकारी पीआईए में और काम नहीं करना चाहते हैं। समिति के सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि सदन से मंजूर उसकी सिफारिशें पीआईए का कायाकल्प करने में मदद कर सकती हैं। (भाषा)