रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर रातभर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया जिसमें छह साल के एक बच्चे समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 124 अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख टी. तकाचेंको ने बताया कि घायलों में दस बच्चे शामिल हैं, जिनमें पांच महीने की एक बच्ची भी है। उन्होंने बताया कि इस हमले से नौ मंजिला आवासीय इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। बचाव दल घटनास्थल पर मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने रात में 32 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। स्थानीय गवर्नर ओलेग मेल्निचेंको ने कहा कि रूस के पेन्जा क्षेत्र में एक औद्योगिक स्थल पर ड्रोन हमले से आग लग गई। रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसकी सेनाओं ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर चासिव यार पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच चासिव यार पर नियंत्रण के लिए लगभग 18 महीने से लड़ाई जारी है।
यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रूस का दावा झूठा है। उन्होंने कहा, यह महज एक मनगढ़ंत कहानी है, स्थिति में कोई बदलाव भी नहीं आया है। यूक्रेन के आर्मी जनरल स्टॉफ की गुरुवार की एक रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में चासिव यार में सात झड़पें हुईं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि हमले में कीव, द्निप्रो, पोल्तावा, सुमी, मायकोलाइव क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। जेलेंस्की ने कहा, आज, दुनिया ने एक बार फिर अमेरिका और यूरोप के साथ शांति की हमारी इच्छा का रूस की ओर से जवाब देखा।
तकाचेंको ने बताया कि कीव में कम से कम 27 स्थानों पर हमला हुआ, जिसमें सबसे अधिक नुकसान सोलोमिंस्क्यी और स्वियातोशिनस्क्यी जिलों में हुआ। उन्होंने बताया कि कीव में 100 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें घर, स्कूल, चिकित्सा प्रतिष्ठान और विश्वविद्यालय शामिल हैं। भाषा Edited by : Sudhir Sharma