लाल मस्जिद के मौलवी की सुरक्षा हटाई

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (21:39 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के मौलवी मौलाना अब्दुल अजीज को पिछले तीन साल से दी जा रही आधिकारिक सुरक्षा हटा दी गई है।
 
पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने रविवार को बताया कि मौलवी अजीज को सन् 2011 से जो आधिकारिक सुरक्षा दी जा रही थी, वह हटा दी गई है। खान ने कहा कि मौलाना अजीज सरकार की स्वामित्व वाली मस्जिद में माइक्रोफोन का प्रयोग सरकार के ही खिलाफ कर रहे थे और वे मस्जिद के खतिब (नमाज से पूर्व भाषण देने वाला) भी नहीं थे। 
 
उन्होंने कहा कि जब परवेज मुशर्रफ सत्ता में थे तब अजीज के भतीजे को मस्जिद का खतिब नियुक्त किया गया था। लाल मस्जिद से दी जा रही धमकी के जवाब में मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में रहकर सरकार को चुनौती देने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार मुशर्रफ की नीति का पालन नहीं कर रही और ऐसे तत्वों से उचित रणनीति से निपटा जाएगा। खान ने कहा कि 90 प्रतिशत मदरसों का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए सभी की आलोचना करना ठीक नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मदरसों को मिलने वाले पैसे और उनके द्वारा कब्जाई गई जमीन को लेकर सवाल उठ सकते हैं, लेकिन ये पाकिस्तान और इस्लाम की सेवा कर रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें