इमरान की सलाह पर राष्‍ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, अब 90 दिन में होंगे चुनाव

रविवार, 3 अप्रैल 2022 (15:59 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर रविवार को नेशनल असेंबली भंग कर दी। सत्ता बचाने की कवायद में जुटे खान ने इससे कुछ मिनटों पहले उन्हें नए सिरे चुनाव कराने की सलाह दी थी।

ALSO READ: पाकिस्तान सियासी पिच पर इमरान की शानदार बैटिंग, इस तरह बने मैन ऑफ द मैच
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब ने कहा कि राष्ट्रपति अल्वी ने प्रधानमंत्री की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव 90 दिनों के भीतर कराए जाएंगे। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल को भंग कर दिया गया है।
 
इससे पहले 342 सदस्यीय संसद में बहुमत गंवा चुके प्रधानमंत्री खान ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी द्वारा संसद के हंगामेदार सत्र को स्थगित किए जाने के बाद देश को संबोधित किया।
Koo App
खान ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के लिए आवाम को बधाई देते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर ने सत्ता बदलने की कोशिश और विदेशी षडयंत्र को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि मुल्क नए चुनावों के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव असल में एक विदेशी एजेंडा है।
 
खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति अल्वी को नेशनल असेंबली भंग करने और नए सिरे से चुनाव कराने की सलाह दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी