इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज अविस्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतदान के लिए पाक संसद में 176 विपक्षी सांसद पहुंच चुके हैं। 22 बागी सांसद भी सदन में मौजूद है। बहरहाल सभी को इमरान का इंतजार है, वे अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि वे राष्ट्र के नाम संबोधन दे सकते हैं।
वोटिंग से पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सरकार ने सरवर को हटाने का फैसला क्यों किया? पाकिस्तान के संविधान के अनुसार पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अंतरिम अवधि में कार्यवाहक राज्यपाल होंगे।