पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दिया इस्तीफा

Webdunia
बुधवार, 27 जून 2018 (16:37 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नसीर जांजुआ ने कामचलाऊ प्रधानमंत्री नसीर उल मुल्क से मतभेद की खबरों के बीच अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया।


मीडिया में चल रहीं खबरों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने जांजुआ का इस्ती‍फा स्वीकार कर लिया है। कैबिनेट सचिवालय ने भी अधिसूचना जारी कर दी है, हालांकि जांजुआ के इस्तीफे का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

लेकिन सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एनएसए पूर्व प्रधान न्यायाधीश मुल्क की अगुवाई वाली कामचलाऊ सरकार के साथ सहज महसूस नहीं कर रहे थे। जांजुआ को 23 अक्टूबर 2015 को सरताज अजीज के स्थान पर एनएसए बनाया गया था। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख