इसमें टेक्निकल एजुकेशन, जैसे फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, हेयर स्टाइलिंग कोर्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंप्यूटर-मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स भी शामिल होगा।
तब जियो टीवी से बात करते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. शाहिद सिद्दीकी ने कहा था कि 'हमने पाकिस्तान के किन्नर समाज की दशा को सुधारने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के जरिए हम उनके खोए आत्म सम्मान और मानवीय गरिमा को बहाल करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही, हम उन्हें देश और समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने में योगदान करेंगे।'