दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की सूची में 5वें स्थान पर पाकिस्तान

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (19:19 IST)
वॉशिंगटन। आतंकवाद को बढ़ावा और प्रश्रय देने वाला पाकिस्तान दुनिया का 5वां सबसे खतरनाक देश है। अमेरिकी इंटेलीजेंस थिंकटैंक इटेलसेंटर द्वारा जारी ‘कंट्री थ्रेट इंडेक्स’यानी सीटीआई से इसका खुलासा हुआ है।
पिछले 10 माह में पाकिस्तान 10वें से 5वें नंबर पर आ गया है। नवंबर 2015 में पाक इस सूची में 10वें स्थान पर था। यह रिपोर्ट 18 सितंबर तक की है। यह रिपोर्ट पिछले 30 दिनों के दौरान विभिन्न देशों में आतंकी और विद्रोही गतिविधियों के आधार पर तैयार की गई है।
 
इंटेलसेंटर किसी भी देश में आतंकी, विद्रोही गतिविधियों और उनसे हुई मौतों या घायलों की संख्या के आधार पर सीटीआई तय करता है। इसमें मैसेजिंग ट्रैफिक, वीडियो, फोटो और घटनाओं के आधार पर भी इंडेक्स बनाया जाता है। गौरतलब है कि 18 सितंबर को ही पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर के उरी में हमला कर 18 जवानों की जान ले ली थी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें