पाकिस्तान में किन्नरों के पहले स्कूल में कक्षाएं शुरू

सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (22:18 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में किन्नरों के लिए अपनी तरह का पहला स्कूल सोमवार को खुला, जहां समुदाय के लोगों को शिक्षा दी जाएगी और उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। गैर सरकारी संगठन एक्सप्लोरिंग फ्यूचर फाउंडेशन (ईएफएफ) ने नगर के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी इलाके में जेंडर गॉर्जियन स्कूल खोला है।

एनजीओ ने कहा कि पाकिस्तान के दूसरे सबसे सघन आबादी वाले शहर लाहौर में करीब 30 हजार किन्नर हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को स्कूल में कक्षाएं शुरू हुईं, जहां प्राथमिक से लेकर मैट्रिक तक 12 वर्षों की शिक्षा दी जाएगी और फिर कॉलेज की शिक्षा दी जाएगी।

स्कूल में 8 पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें पाक कला, फैशन डिजाइनिंग और कॉस्मेटिक शामिल हैं। ईएफएफ के आसिफ शाहजाद ने कहा कि स्कूल में छात्रों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है और यहां 3 किन्नरों सहित 15 शिक्षक हैं।

उन्होंने दावा किया कि अभी तक 40 किन्नरों का स्कूल में नामांकन हुआ है। यह दुनिया के किसी भी इस्लामिक देश में अपनी तरह का पहला स्कूल है। शाहजाद ने दु:ख जताया कि अभिभावक अपने बच्चे का लिंग छुपाते हैं और समाज के डर से इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी