भारत को गार्डियन ड्रोन देगा अमेरिका, पाकिस्तान चिंतित

शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (08:41 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा भारत को 22 गार्डियन ड्रोन बेचने पर चिंता जताई और कहा कि यह क्षेत्र में रणनीतिक असंतुलन पैदा करेगा।
 
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि जून में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान गार्डियन मानवरहित विमान बेचने के बड़े समझौते को अंतिम रूप दिया गया था।
 
जकारिया ने कहा, 'हमने भारत को आधुनिक सैन्य तकनीक बेचने पर चिंता जताई थी। हमारा मानना है कि ऐसी बिक्री क्षेत्र में स्पष्ट रूप से सैन्य असंतुलन पैदा करती है और दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को कमतर करती है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें