पाक नौसेना के पांच अधिकारियों को फांसी की सजा

मंगलवार, 24 मई 2016 (18:36 IST)
पाकिस्तान की नौसेना के एक न्यायाधिकरण ने नौसेना की कराची नौसैनिक गोदी पर 6 सितम्बर 2014 के हमले के संबंध में नौसेना के पांच अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई है। यह जानकारी कल सजा पाने वाले अधिकारियों में से एक के पिता ने दी।
 
सेना से अवकाश प्राप्त मेजर सईद अहमद ने 'डॉन' को बताया कि उनके पुत्र सब लेफ्टिनेंट हम्माद अहमद तथा चार अन्य को दो वर्ष पूर्व रक्षा दिवस के अवसर पर कराची की नौसैनिक गोदी पर हमले के लिए फांसी की सजा सुनाई गई है।
 
उन्होंने बताया कि पांचों अधिकारियों के विरूद्ध आरोप आतंकवादी गुट से संबंध रखने, गदर, षड़यंत्र तथा गोदी के भीतर हथियार लेकर जाने का था।
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमलावर अमेरिकी नौसेना के जहाज पर हमले के लिए पीएनएस जुल्फिकार युद्धपोत का अपहरण करना चाहते थे। कराची गोदी पर हमले में दो आतंकवादी मारे गए और चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
सईद ने कहा कि नौसैनिक अधिकारियों ने उनके पुत्र को अपने बचाव और निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह सुनवाई शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, इस बीच किसी ने उन्हें बताया कि उनके पुत्र को कराची भेज दिया गया।
 
कराची जाने पर उन्हें बताया गया कि सुनवाई पूरी हो गई है और सजा सुना दी गई। फांसी की सजा वाले अन्य अधिकारी इरफानुल्लाह, मुहम्मद हम्माद, ए नजीर तथा हाशिम नसीर जेल में है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें