पेंटागन की मुख्य प्रवक्ता डाना व्हाइट ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पाकिस्तान के संबंध में, हम मानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए और कुछ कर सकता है। पाकिस्तान को इस संबंध में अधिक करने का एक मौका है।’
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय और समुद्री सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम क्षेत्रीय सुरक्षा के संबंध में कई मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।' (भाषा)