इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी व फिल्म निर्माता जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भ्रष्टाचाररोधी संस्था की हिरासत से खान की रिहाई पर खुशी प्रकट की जिसने अनेक पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इमरान खान पैदाइशी विजेता हैं। जीत उन्हीं की होती है। उनके जीवन की एकमात्र बड़ी हार वे (जेमिमा) हैं।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के वॉरंट पर अर्द्धसैनिक रेंजर्स के जवानों ने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के परिसर में 70 वर्षीय खान को गिरफ्तार कर लिया था। आईएचसी ने शुक्रवार को खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में 2 सप्ताह के लिए सुरक्षात्मक जमानत देते हुए सोमवार तक देश में कहीं भी दर्ज किसी भी मामले में उनकी गिरफ्तार पर रोक लगा दी थी।