Palestinians return to northern Gaza: इजराइल (Israel) ने हमास (Hamas) के साथ 15 महीने के युद्ध के बाद संघर्षविराम लागू होने पर पहली बार फिलिस्तीनियों (Palestinians) को गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र में लौटने की अनुमति दी, जो युद्ध के कारण बुरी तरह तबाह हो चुका है।ALSO READ: हमास के बाद इजराइल ने भी छोड़े 200 फिलिस्तीनी कैदी, गाजा में बरसों बाद जश्न
हजारों फिलिस्तीनी आज उत्तर की ओर बढ़े : कई दिनों से अपने क्षेत्र लौटने का इंतजार कर रहे हजारों फिलिस्तीनी सोमवार को उत्तर की ओर बढ़े। एपी के संवाददाताओं ने लोगों को सुबह 7 बजे के बाद तथाकथित नेत्जारिम गलियारा पार करते देखा।ALSO READ: बड़ी खबर, हमास ने इजराइल की 4 महिला सैनिकों को रिहा किया
हमास और इजराइल के बीच विवाद के कारण उत्तरी क्षेत्र में लोगों की वापसी में देरी हुई। इजराइल का आरोप था कि आतंकवादी समूह ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले बंधकों के क्रम में बदलाव किया था।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)