मेंदी पुलिस अधिकारी नारिंग बोंगी के मुताबिक भूकंप के शुरुआती झटके के कारण 14 लोगों की मौत हो गई जिनमें मेंदी के दक्षिण में स्थित पूरूमा में तीन लोगों की मौत भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें अधिकांश लोग घरों में सोए हुए थे, उसी दौरान वे भूस्खलन की चपेट में आ गए।
पीएनजी ऑइल एंड गैस निर्यातक कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में तेल का उत्पादन बंद कर दिया है। सहायता एजेंसियों ने कहा है कि घने जंगल में खराब संचार व्यवस्था के कारण क्षति का सही-सही आकलन करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। भूकंप के कारण कुछ खनन कंपनियों के काम भी बंद हुए हैं। (वार्ता)