उन्होंने कहा कि उनके हाथ में मामूली घाव हुआ है लेकिन उनके अतिथि के सिर और छाती में गंभीर जख्म आए हैं। अयाला ने शुक्रवार रात को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने कार में एक अज्ञात हमलावर को भागते देखा। दोनों शहर ब्राजील के साथ लगते पराग्वे की पूर्वी सीमा पर स्थित हैं। (भाषा)