फ्रांस की पर्यावरण मंत्री सेगोलीन रोयल ने कहा कि मध्य फ्रांस के गांवों में पानी का स्तर घटने से और शवों के मिलने की आशंका है। लूव्र और मुसी डी ओरसे में कुल मिलाकर हर साल 1.25 करोड़ दर्शक आते हैं। संग्रहालय के दरवाजों को कल बंद कर दिया गया और भूतल पर स्थित कलाकृतियों को उपरी तल पर ले जाया गया। (भाषा)