पेशावर के स्कूल में हुए हमले ने रूस की घटना याद दिला दी

बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (17:07 IST)
पेशावर। पाकिस्तान में पेशावर के एक स्कूल में मंगलवार को तालिबानी आतंकवादियों के हमले में 150 से अधिक बच्चों की मौत की घटना ने रूस में 2004 में घटी ऐसी ही एक घटना की भयावह यादों को ताजा कर दिया, जब चेचन्या के विद्रोहियों ने एक स्कूल में हमला किया था।

पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आत्मघाती हमलावर मंगलवार को अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर की वर्दी पहनकर घुस आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

आतंकवादी हर कक्षा में गए और डरे-सहमे बच्चों पर गोली चलाते रहे। कम से कम एक आतंकवादी ने खुद को स्कूल की इमारत में विस्फोट करके उड़ा दिया।

इस हमले ने रूस के बिसलान स्कूल की घटना याद दिला दी जिसमें 330 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें अधिकतर बच्चे थे।

रूस के नॉर्थ आसेटिया में बिसलान शहर के स्कूल में हमले ने रूस की जनता को हिलाकर रख दिया था और बच्चों को निशाना बनाकर किए गए हमले ने अन्य देशों में भी दहशत पैदा कर दी थी।

बिसलान में 1 सितंबर 2004 की सुबह यह हमला हुआ था जिसमें कम से कम 32 हथियारबंद लोगों ने स्कूल में घुसकर 1,000 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था।

यह संकट 2 दिन बाद 3 सितंबर की सुबह समाप्त हुआ, जब स्कूल के भीतर विस्फोटों के बाद रूस के विशेष बल के जवान इमारत में घुसे।

इस हमले की जिम्मेदारी चेचन विद्रोही समूह रियादुस-सलीखिन ने ली थी जिसकी अगुवाई खूंखार विद्रोही नेता शमील बसायेव कर रहा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें