US Defense Minister Pete Hegseth: अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने शुक्रवार देर रात हुए मतदान के बाद पीट हेगसेथ को अमेरिका का रक्षामंत्री बनाए जाने को मंजूरी दे दी। अत्यधिक शराब पीने और महिलाओं के प्रति आक्रामक व्यवहार के आरोपों के बीच रक्षामंत्री बनने के लिए उनकी योग्यता पर सवाल उठ रहे थे।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 'टाईब्रेकिंग' वोट देने के लिए मौजूद थे, जो सीनेट में मंत्रिमंडल उम्मीदवारों के मामले में असामान्य बात है। आमतौर पर कैबिनेट के लिए नामित व्यक्तियों को व्यापक समर्थन मिलता है। हेगसेथ खुद अपने परिवार के साथ संसद भवन में मौजूद थे।ALSO READ: ट्रंप ने बताया OPIC कैसे खत्म कर सकता है रूस यूक्रेन युद्ध?
अमेरिकी सीनेट ने हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी : आमतौर पर राष्ट्रपति द्वारा नामित लोग सीनेट में बड़े अंतर से समर्थन हासिल करते हैं लेकिन हेगसेथ के नाम पर काफी विवाद था। यहां तक कि सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों ने भी हेगसेथ के नाम का विरोध किया। अमेरिका के नए रक्षामंत्री के पद पर पीट हेगसेथ का नाम तय हो गया है। अमेरिकी सीनेट ने हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी है।ALSO READ: ट्रंप के डर से अमेरिकी भारतीय 20 फरवरी से पहले बच्चा पैदा करना चाहते हैं, डॉक्टरों के यहां लगी भीड़
हेगसेथ पर हैं अनेक आरोप : हेगसेथ पर बहुत ज्यादा शराब पीने, महिलाओं के प्रति आक्रामक व्यवहार और साल 2017 में एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। यही वजह है कि पीट हेगसेथ के नाम पर सीनेट से मंजूरी को लेकर संशय के बादल थे। हालांकि बीती रात हुए मतदान में नाटकीय अंदाज में सीनेट ने हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी। मतदान के दौरान टाइब्रेक की स्थिति बन गई थी और आखिरकार उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के वोट से हेगसेथ की रक्षामंत्री पद पर ताजपोशी हो गई।ALSO READ: कैनेडी और किंग की हत्याओं से संबंधित फाइलें होंगी सार्वजनिक, ट्रंप ने किए हस्ताक्षर
आमतौर पर राष्ट्रपति द्वारा नामित लोग सीनेट में बड़े अंतर से समर्थन हासिल करते हैं, लेकिन हेगसेथ के नाम पर काफी विवाद था। यहां तक कि सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों ने भी हेगसेथ के नाम का विरोध किया। (भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)