इस्लामाबाद। महंगाई से परेशान पाकिस्तान में 18 दिन में दूसरी बार पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि की गई है। यहां पेट्रोल के दाम 22.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गए हैं जबकि डीजल की कीमतों में 18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ सकती है। नई कीमतें 17 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगी।
पाकिस्तान के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो चुका है। लाहौर, पेशावर, कराची, गुजरांवाला, सियालकोट, फैसलाबाद आदि शहरों में लोग एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप पर भटक रहे हैं।
पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर हो गया है तो चावल की कीमत 200 रुपए किलो पर पहुंच गई है। चिकन के दाम बढ़कर 780 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं। आटा फिलहाल 120 रुपए प्रति किलो मिल रहा है तो दाल 228 रूपए किलो। पेट्रोल की कीमत 250 रुपए लीटर तक पहुंच गई है। सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। आलू 70 रुपए किलो, टमाटर 130 रुपए किलो बिक रहा है।