महंगाई की मार, पाकिस्तान में पेट्रोल 113 रुपए लीटर

Webdunia
सोमवार, 3 जून 2019 (15:32 IST)
इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता पर महंगाई की एक ओर मार पड़ी है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने जून महीने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 4.26 पाकिस्तानी रुपए की बढ़ोतरी की है। पाकिस्तान में 1 जून से पेट्रोल 112.68 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। हाई स्पीड डीजल का भाव 4.50 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर बढ़कर 126.82 पाकिस्तानी रुपए हो गया है।
 
सस्ते लाइट डीजल तेल की कीमत 1.68 रुपए बढ़कर 88.62 पाकिस्तानी रुपए हो गई है। मिट्टी के तेल में 1.69 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 98.46 पाकिस्तानी रुपए हो गई है। रमजान के महीने में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही वृद्धि से भी लोगों में नाराजी है।
 
इमरान खान सरकार आने के बाद ही पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। भुगतान संकट से बचने के लिए पाकिस्तान को बहुत अधिक कोशिश करने के बाद कड़ी शर्तों के साथ आईएमएफ से कर्ज मिला है। इन शर्तों के तहत पाकिस्तान को घरेलू सब्सिडी पूरी तरह खत्म करनी होगी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत में गिरावट के चलते भी पाकिस्तान को तेल महंगा मिल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख