फिलीपींस में तूफान का खतरा, लाखों लोगों को हटाया

सोमवार, 14 दिसंबर 2015 (17:26 IST)
मनीला। फिलीपींस में मेलर तूफान के आगे बढ़ने के साथ सोमवार को हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर तक पहुंचने के बाद भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका में मध्यवर्ती भाग से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
समर द्वीप के उत्तरी भाग में स्थित गांव बतांग में तूफान के टकराने के बाद 40 घरेलू उड़ानों को रोकने, 73 नावों और हजारों मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का आदेश दिया गया है।
 
आपदा अधिकारियों ने तीन प्रांतों से अस्थाई रूप से स्कूलों और कुछ कार्यालयों को बंद करने के साथ सात लाख 50 हजार लोगों को हटा दिया है। मेलर एक चक्रवाती तूफान है जिसे स्थानीय लोग 'नोना' के नाम से जानते हैं। 
 
रातभर में यह दूसरी श्रेणी के तूफान से मजबूत होकर सुबह तीसरी श्रेणी के तूफान में बदल गया है, जिसमें हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान मध्य फिलीपींस में 2013 में आए जबरदस्त तूफान हेयान की तरह ही आगे बढ़ रहा है। 
 
हेयान जब फिलीपींस से टकराया तो वह पांचवीं श्रेणी के तूफान में बदल गया था, जिसने यहां भयानक तबाही मचाई थी और इसकी चपेट में आकर लगभग 8000 लोग या तो मारे गए थे या लापता हो गए थे।

तटरक्षक बल द्वारा मेलर तूफान के खतरे के मद्देनजर समुद्र में नौवहन और मत्सयन पर रोक लगा देने से लगभग 8000 हजार लोग बंदरगाहों पर फंस गए हैं।
 
मौसम विज्ञानी एडम डाउटी ने कहा, मेलर तूफान का दायरा काफी छोटा है इसलिए इसके केंद्र से बहुत ज्यादा दूर तक तबाही मचाने का खतरा कम है। मेलर के तट से टकराने पर इसके सुपर साइक्लोन में बदलने की आशंका तो कम ही है, लेकिन फिर भी इससे लोगों और सम्पत्ति को नुकसान होने का खतरा तो है ही।
 
तूफान के प्रभाव में इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में मूसलाधार बारिश की आशंका को देखते हुए राजधानी मनीला सहित 20 प्रांतों में चेतावनी जारी कर दी गई है। फिलीपींस को हर साल इन तूफानों का सामना करना पड़ता है औसतन 20 तूफान हर साल फिलीपींस से गुजरते हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें