घबराया हुआ बच्चा बना सीरियाई संघर्ष का प्रतीक

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (12:08 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने विश्वभर में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही उस तस्वीर को सीरिया के युद्ध का असल चेहरा करार दिया है जिसमें एक सीरियाई बच्चा घबराया हुआ और धूल एवं खून से सना दिख रहा है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस छोटे से बच्चे के जीवन में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा, जब उसने अपने देश में युद्ध, मौत, विनाश, गरीबी न देखी हो। किर्बी ने वार्ता के अपने आम राजनयिक बिंदुओं से हटकर बात करते हुए संवाददाताओं से पूछा कि उनमें से कितने लोगों ने उस बच्चे की तस्वीरें देखी हैं?
 
5 साल से चल रहे संघर्ष के कारण तबाह हुए अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में विद्रोहियों के कब्जे वाले कतेरजी में बुधवार को हुए हवाई हमले के बाद एम्बुलेंस में बैठे 4 वर्षीय उमरान की तस्वीर ली गई है, जो घबराया हुआ दिख रहा है और धूल एवं खून से सना है।
 
किर्बी ने कहा कि आपको इसके लिए एक पिता होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मैं एक पिता हूं। आप यह देखने से स्वयं को नहीं रोक सकते कि सीरिया में जो रहा है, यह बच्चा उसका असल चेहरा है। 
 
यह तस्वीर जारी होने के बाद से विश्वभर में उसी प्रकार चर्चा का विषय बन गई है, जैसे पिछले साल तुर्की के एक समुद्री तट पर बहकर आए 3 वर्षीय आयलान कुर्दी के शव की तस्वीर ने दुनिया को हिला दिया था।
 
किर्बी ने कहा कि हमें बेहतर परिणाम तक पहुंचने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। विदेश मंत्री जॉन किर्बी कई महीनों से इस युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस से साथ एक रास्ता तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें