सेसना कारवां के पैसेंजर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया- मेरा पायलट होश में नहीं है। मुझे प्लेन उड़ाने के बारे में कुछ भी पता नहीं है। तब वह डेस्टिनेशन से करीब 112 KM दूर था। बता दें कि सेसना के मुताबिक 38 फीट लंबे इस प्लेन को 346 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलाया जा सकता है। इसमें 14 लोग बैठ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डिस्पैचर ने पैसेंजर से पूछा- आपका पोजिशन क्या है? जवाब आया- मुझे कोई आइडिया नहीं है। मैं अपने सामने फ्लोरिडा की तट को देख सकता हूं और मुझे कुछ भी पता नहीं है। तब डिस्पैचर ने उन्हें प्लेन के विंग लेवल को मेंटेन करने और तट के साथ चलने को कहा और बताया कि वे लोग प्लेन को लॉकेट करने की कोशिश कर रहे हैं।