सह पायलट ने की थी विमान गिराने की प्रैक्टिस

बुधवार, 6 मई 2015 (09:49 IST)
बर्लिन। फ्रांस में आल्प्स की पहाड़ियों में गत मार्च में दुर्घटनाग्रस्त हुए जर्मनविंग्स विमान के जिस सह पायलट पर यह संदेह किया जा रहा कि उसने जान बूझकर विमान को गिराया था, उसने ऐसा करने से पहले इसकी प्रैक्टिकस की थी।
 
जर्मनी के एक अखबार बाइल्ड ने दुर्घटना की जांच कर रही फ्रांस की एजेंसी .बीईए.के हवाले से लिखा है कि जर्मनविंग्स के सह पायलट आंद्रियास लुबित्ज ने दुर्घटना से पहले विमान को काफी नीचे लाकर उड़ाने की कोशिश की थी। इसमें कहा गया है कि इस संबंध में जांच दलों द्वारा जल्द रिपोर्ट पेश करने की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि लुबित्ज गंभीर रूप से मानसिक दवाब में था। उसके घर में कंप्यूटर से मिली जानकारी के अनुसार वह इंटरनेट पर आत्महत्या के तरीकों को ढूंढता था तथा एक पत्र से भी उसके गहरे अवसाद में होने की जानकारी मिली है।
 
उल्लेखनीय है कि गत 24 मार्च को जर्मनविंग्स विमान के कॉकपिट से पायलट के बाहर जाने के बाद सह पायलट लुबित्ज ने  खुद को अंदर बंद कर लिया तथा विमान को काफी नीचे ले जाकर पहाड़ियों से टकरा दिया जिससे उसमें सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें