रिचर्ड्स ने कहा कि मारे गए तीसरे व्यक्ति की पहचान कॉलेज पार्क के 79 वर्षीय विलियम लुइस लिन्डसे के रूप में हुई है। वे दूसरे विमान में अकेले थे। इस घातक टक्कर की वजह की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि विमान चालक शायद एक ही समय पर विमान को जमीन पर उतारने की कोशिश कर रहे थे। (भाषा)