G-7 में पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडन की मुलाकात, दोनों ने एक-दूसरे को लगाया गले

Webdunia
शनिवार, 20 मई 2023 (12:19 IST)
PM Modi in G-7 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को गर्मजोशी से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया।
 
बाइडन खुद चलकर प्रधानमंत्री मोदी के पास आए, दोनों नेता गले मिले, हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत के बाद अपनी-अपनी सीट पर चले गए। 
 
इससे पहले मोदी ने जापान, दक्षिण कोरिया और विएतनाम के नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने जापान और भारत की जी7 और जी20 की अध्यक्षता के तहत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए प्रयासों को समन्वित करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया।
 
 
 
 
चीन, दक्षिण चीन सागर के लगभग सभी हिस्सों पर अपना दावा जताता है, जबकि ताइवान, फिलीपीन, ब्रूनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इसके हिस्सों पर दावा जताते हैं।
 
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख