मोदी ने खुमैनी को भेंट की दुर्लभ कुरान

मंगलवार, 24 मई 2016 (09:00 IST)
तेहरान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह सैयद अली हुसैनी खुमैनी को सातवीं सदी की एक दुर्लभ कुरान भेंट की।
         
प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी को मिर्जा गालिब की एक कविता संग्रह भेंट की। उन्होंने साथ ही श्री रुहानी को फारसी भाषा में अनुवादित सुमैर चंद की ओर से लिखी गई रामायण की कॉपी भी भेंट की।
        
इससे पहले प्रधानमंत्री ने पंचतंत्र की फारसी में अनुवादित कॉपी जारी की जिसमें भारत और ईरान के बीच के सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र किया गया है। 
 
श्री मोदी और श्री रूहानी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आपसी हित से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के दौरान क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता, कट्टरपंथ और आतंकवाद के विषय पर भी चर्चा की गई।(वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें