जहरीली गैस से पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत

गुरुवार, 29 जनवरी 2015 (20:08 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक अवैध गैस जनरेटर से निकली गैस से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।
 
यह घटना पिशिन जिले के काली कर्बला इलाके की है। स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि जनरेटर से जहरीली गैस निकलने के कारण इन लोगों की मौत हुई। बिजली संकट के कारण पाकिस्तान में लोग जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं।
 
अधिकारी ने कहा, ‘करीब 15 लोगों को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 लोगों की मौत हो गई।’ पाकिस्तान में गैस जनरेटरों का इस्तेमाल गैरकानूनी है, लेकिन बलूचिस्तान में गैस सस्ती होने के कारण इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें