लेडी गागा के इस ट्वीट को लाखों लोगों ने लाइक किया, वहीं 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया। कई यूजर्स ने इस ट्वीट पर मजेदार कमेंट भी किए। दीक्षा पांडेय नाम की एक यूजर ने लिखा- 'लेडी गागा' का असली नाम 'ललिता दत्त गांगुली' है और वो 'समस्तीपुर बिहार' से हैं।