यह पोर्न फिल्म बचाएगी कैंसर से

सिडनी। एक पोर्न फिल्म के जरिए टेस्टिकुलर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। यह अपने आप में अनूठा मामला है। 
  
ऑस्ट्रेलिया की एक विज्ञापन एजेंसी के साथ मिलकर पोर्न फिल्मों का निर्माण करने वाले एक फिल्म स्टूडियो ने अपनी आने वाली पोर्न फिल्म 'गेम्स ऑफ बॉल्स' में टेस्टिकुलर कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।
 
फिल्म में पोर्न स्टार ईवा लोविया ने टेस्टिकुलर कैंसर का संदेश दिया है। वह फिल्म के बीच में रुककर दर्शकों से सीधे संवाद करती हैं और बताती हैं कि टेस्टिकुलर कैंसर की जांच खुद कैसे करें। इसके लिए वह अपने साथी कलाकार का उपयोग करती हैं।
  
सिडनी में विज्ञापन एजेंसी 'एम एंड सी साची' ने नामी पोर्न मूवी स्टूडियो डिजिटल प्लेग्राउंड और समाजसेवी संस्थान ब्लू बॉल फांउडेशन के साथ मिलकर हैरी पॉटर श्रृंखला की मशहूर फिल्म 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' की तर्ज पर 'गेम्स ऑफ बॉल्स' का निर्माण किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें