Power supply disrupted in Chile: दक्षिण अमेरिकी देश चिली (Chile) में मंगलवार को बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया जिसकी वजह से यात्री अपनी-अपनी जगहों पर फंस गए, इंटरनेट सेवाएं बंद हो गईं, कारोबारी गतिविधियां ठप पड़ गईं और दैनिक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
'नेशनल इलेक्ट्रिकल को-ऑर्डिनेटर' (एनईसी) ने कहा कि उच्च-वोल्टेज वाली बैकबोन ट्रांसमिशन लाइन में व्यवधान उत्पन्न हो गया है, जो उत्तरी चिली के अटाकामा रेगिस्तान से देश की मध्य घाटी में स्थित राजधानी सैंटियागो तक बिजली पहुंचाती है। एनईसी ने यह नहीं बताया गया कि वास्तव में व्यवधान का कारण क्या रहा।(भाषा)