चिली में बिजली आपूर्ति ठप होने से जनजीवन अस्त व्यस्त, आपातकालीन स्थिति घोषित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (12:42 IST)
Power supply disrupted in Chile: दक्षिण अमेरिकी देश चिली (Chile) में मंगलवार को बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया जिसकी वजह से यात्री अपनी-अपनी जगहों पर फंस गए, इंटरनेट सेवाएं बंद हो गईं, कारोबारी गतिविधियां ठप पड़ गईं और दैनिक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
 
सरकार ने आपातकालीन स्थिति घोषित की : सरकार ने आपातकालीन स्थिति घोषित की है और बुधवार को तड़के 6 बजे तक के लिए अनिवार्य रात्रि कर्फ्यू लागू किया है। इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद हैं। दुनिया में तांबे के सबसे बड़े निर्माता चिली में खनन गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं। बिजली से चलने वाले पंप बंद होने के कारण लोग पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। आपातकालीन जनरेटर की मदद से अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों का संचालन जारी रखा जा सका।ALSO READ: बांग्लादेश पर त्रिपुरा के 200 करोड़ बकाया, क्या रुकेगी बिजली आपूर्ति
 
गृहमंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि सरकार यातायात को नियंत्रित करने और अव्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए अंधेरी सड़कों पर सुरक्षा बलों को भेज रही है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के 5 घंटे से अधिक समय बाद रात 10 बजे के आसपास कम से कम 70 लाख लोगों के यहां बिजली नहीं थी तथा 14 प्रभावित क्षेत्रों में से किसी में भी पूरी तरह से बिजली बहाल नहीं हो पाई थी।ALSO READ: Petrol Diesel Prices: पेट्रोलियम कंपनियों ने की कीमतें अपडेट, जानें ताजा भाव
 
'नेशनल इलेक्ट्रिकल को-ऑर्डिनेटर' (एनईसी) ने कहा कि उच्च-वोल्टेज वाली बैकबोन ट्रांसमिशन लाइन में व्यवधान उत्पन्न हो गया है, जो उत्तरी चिली के अटाकामा रेगिस्तान से देश की मध्य घाटी में स्थित राजधानी सैंटियागो तक बिजली पहुंचाती है। एनईसी ने यह नहीं बताया गया कि वास्तव में व्यवधान का कारण क्या रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख