LIVE: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, 7 MLA बनाए जा सकते हैं मंत्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (12:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: बिहार में आज शाम 4 बजे हो सकता है नीतीश मंत्री मंडल का विस्तार। बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे से 7 विधायकों को आज मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है। पल पल की जानकारी...


01:11 PM, 26th Feb
भोपाल में भगवान शिव की बारात में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान। रथ को खींचकर की बारात की शुरुआत।

12:39 PM, 26th Feb
2 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट : उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में करीब छह माह बंद रहने के बाद श्रद्धालुओं के लिए 2 मई को फिर खोल दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के खुलने की तिथि 4 मई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे।
 
श्री बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा—अर्चना करने के बाद धर्माचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला।

11:21 AM, 26th Feb
बिहार में आज शाम 4 बजे हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार। दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। 7 नए मंत्री हो सकते हैं शामिल। कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। 

09:11 AM, 26th Feb
-महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर, सभी पांच अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की पूर्णाहुति के लिए अभिषेक किया।
-काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि कुंभ में भारत की लगभग आधी आबादी पहुंची। सभी जातियों, धर्मों और मतों के लोग यहां एक साथ आए।
-भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने  महाशिवरात्रि के अवसर पर कनॉट प्लेस के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

07:47 AM, 26th Feb
महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बदले नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है। अब तक 55 लाख लोगों ने किया कुंभ स्नान। पूरे मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है।
 
सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकुंभ में 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2,750 एआई आधारित सीसीटीवी, तीन जल पुलिस स्टेशन, 18 जल पुलिस नियंत्रण कक्ष और 50 वॉच टावर लगाए गए हैं।

07:33 AM, 26th Feb
-महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए महाकुंभ में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आज महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान है। ढाई करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान। 
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

07:31 AM, 26th Feb
-महाशिवरात्रि पर देशभर के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे।
-महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पूजा-अर्चना के लिए गौरी शंकर मंदिर पहुंची। मंत्री आशीष सूद भी दर्शन के लिए पहाड़गंज के झंडेवाला मंदिर पहुंचे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी