राष्ट्रपति प्रणब ने किया विश्‍व के सबसे बड़े संयंत्र का उद्घाटन

शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (20:39 IST)
अम्मान। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला-द्वितीय ने मिलकर 86 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार, भारतीय संयुक्त उद्यम और दुनिया के सबसे बड़े सल्फ्यूरिक एसिड संयंत्र का शनिवार को उद्घाटन किया। 
 
इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संघ लिमिटेड) और जेपीएमसी (जॉर्डेनियन फास्फेट माइन्स कंपनी) के बीच यह संयुक्त उद्यम अब जार्डन की राजधानी अम्मान से 325 किलोमीटर दूर एशिदिया शहर में चालू हो गया है। इस संयंत्र की अवधारणा 2007 में तैयार हुई थी।
 
भारत में फास्फेट की उपलब्धता कम होने के मद्देनजर यह संयंत्र भारत के कृषि क्षेत्र को बड़ी राहत देगा। इस संयुक्त उद्यम में उत्पादित फास्फोरिक एसिड को जार्डन के अक्बा बंदरगाह से भारत के कांडला बंदरगाह भेजा जाएगा।
 
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने परियोजना के लिए 33.5 करोड़ डॉलर का ॠण उपलब्ध कराया है जिसमें इफको की 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों नेताओं ने रिमोट बटन दबाकर संयंत्र का उद्घाटन किया और अल हुसैनी महल में लगी बड़ी स्क्रीन पर यह परियोजना और कर्मचारी दिख रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें