वर्जीनिया में हिंसा, ट्रंप ने की यह अपील...

रविवार, 13 अगस्त 2017 (07:50 IST)
न्यू जर्सी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के लोगों से वर्जीनिया के चेरलोट्टेसविल्ले में हिंसक झड़प के मद्देनजर नफरत और कट्टरता से ऊपर उठने की अपील की है।
 
वर्जीनिया में राष्ट्रवादियों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच अमेरिका में गृहयुद्ध के दौरान दासता खत्म करने का प्रयास करने वाले एक नायक के स्मारक को लेकर झड़प हुई जिसमें एक व्यक्ति मारा गया। 
 
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'हम कई तरफों से हिंसा,नफरत और कट्टरता की इस घटना की मजबूती से निंदा करते हैं।'
 
उन्होंने इससे पहले घटना की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा, 'हम सभी को अवश्य ही एक साथ रहना चाहिए और सभी तरह की हिंसा की निंदा करनी चाहिए। अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है।' (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें