प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अपने यूके समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ संयुक्त रूप से 'ग्रीन ग्रिड' इनिशिएटिव- 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' (GGI-OSOWOG) का शुभारंभ किया। सौर ऊर्जा के लाभों को नोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि OSOWOG पहल के साथ एकमात्र चुनौती सिर्फ इतनी है कि सौर ऊर्जा सिर्फ दिन में ही उपलब्ध है और मौसम पर ही निर्भर है। 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' इसी चुनौती का हल है। एक वर्ल्ड वाइड ग्रिड से क्लीन एनर्जी हर जगह, हर समय मिल पाएगी, इससे स्टोरेज की आवश्यकता भी कम होगी और सोलर प्रोजेक्ट की व्यवहार्यता भी बढ़ेगी।