ग्लासगो पहुंचे PM मोदी, दिल्ली और केरल में आज से खुले स्कूल, बड़ी खबरों पर एक नजर

सोमवार, 1 नवंबर 2021 (08:11 IST)
नई दिल्ली। देश-दुनिया की हर बड़ी घटना का ताजा अपडेट सिर्फ एक क्लिक पर। हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट-


08:16 AM, 1st Nov
दिल्ली में खुले सभी स्कूल : दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण 19 महीने तक बंद रहे ज्यादातर स्कूलों की सभी कक्षाएं एक बार फिर आज से खुल रही हैं जबकि कुछेक स्कूलों ने त्योहार के बाद कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि एक नवंबर से स्कूलों की सभी कक्षाएं खुलेंगी, भले ही पठन-पाठन मिश्रित मोड में जारी रहेगा। 

08:13 AM, 1st Nov
केरल में आज से खुले स्कूल : केरल में कोरोना वायरस संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के कारण करीब डेढ साल तक बंद रहने के बाद पहली से 7वीं और 10वीं एवं 12वीं कक्षा के स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ आज से खुल गए।

08:13 AM, 1st Nov
ग्लासगो पहुंचे पीएम मोदी : जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो पहुंच गए हैं जहां होटल में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी