प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से की मुलाकात

Webdunia
रविवार, 25 जून 2023 (15:38 IST)
Prime Minister Narendra Modi's visit to Egypt : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र में प्रसिद्ध विचारक एवं पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी सहित प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की और वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद तथा विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र में हैं। यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, प्रसिद्ध विचारक तारेक हेग्गी के साथ बातचीत करके अच्छा लगा।

उन्होंने वैश्विक मुद्दों पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किए। मैं विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित मुद्दों पर उनके समृद्ध ज्ञान की प्रशंसा करता हूं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों के बीच वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हसन अल्लाम होल्डिंग कंपनी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हसन अल्लाम से भी मुलाकात की। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, हसन अल्लाम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लाम के साथ सार्थक बैठक की। उन्होंने अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों, बुनियादी ढांचे और निर्माण जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार हसन अल्लाम पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में काम करने वाली मिस्र की प्रमुख कंपनी है। अल्लाम ने कहा कि मोदी के साथ बैठक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रही, जिसमें काफी कुछ जानने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र की दो प्रमुख युवा योग प्रशिक्षकों रीम जाबक और नाडा एडेल के साथ भी बातचीत की।

उन्होंने योग को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें भारत आने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, नाडा एडेल और रीमा जाबक मिस्र में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए सराहनीय काम कर रही हैं। उनके साथ काहिरा में मुलाकात बेहतरीन रही।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख