human trafficking : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मानव तस्करी (human trafficking) के उस 'इकोसिस्टम' (Ecosystem) के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया है, जो आम परिवारों के लोगों को बड़े सपनों और वादों का झांसा देकर दूसरे देशों में अवैध प्रवासियों के रूप में बसाने में संलिप्त है।
जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं, भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है : मोदी ने कहा कि जहां तक भारत और अमेरिका की बात है कि हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित भारतीय नागरिक हैं और जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं, भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है। हालांकि हमारे लिए यह मामला यहीं समाप्त नहीं हो जाता है। ये बहुत ही साधारण परिवारों के बच्चे हैं और उन्हें बड़े सपनों और वादों के जरिए लुभाया जाता है।
मिसरी ने कहा कि उन्होंने इन गिरोहों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अमेरिका से सहयोग मांगा और जरूरत पड़ने पर दोनों देशों के कानून प्रवर्तन अधिकारियों और खुफिया संगठनों के बीच संस्थागत सहयोग के जरिए इन पारिस्थितिक तंत्र के बारे में कुछ करने की कोशिश पर बल दिया इसलिए यह कुछ ऐसा (मुद्दा) है जिस पर दोनों पक्ष चर्चा करना जारी रखेंगे। ज्ञात हो कि विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान इस महीने की शुरुआत में पंजाब के अमृतसर पहुंचा था।(भाषा)