गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाया : ट्रंप ने मोदी का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाया और कहा कि हमें आपकी बहुत याद आई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पुस्तक अवर जर्नी टुगेदर में लिखा है, प्रधानमंत्री जी आप महान हैं। ट्रंप ने यह पुस्तक मोदी को भेंट की। ट्रंप ने कहा कि वे अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वे (मोदी) एक विशेष व्यक्ति हैं।(भाषा)