ओरोयो फेडरलिस्ट कांग्रेस का कहना है कि उसे दिसम्बर में गिरफ्तार तथा जेल में बंद अपने छह नेताओं के बारे में जिनमें उसके डिप्टी चेयरमैन बेकले जेरबा तथा असिस्टेन्ट जनरल सेक्रेटरी देजेन ताफा शामिल हैं, का कुछ पता नहीं है। सरकार का दायित्व है कि वह इनके बारे में स्थिति स्पष्ट करें। (वार्ता)